एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

UGC ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट की जारी, हरियाणा के इन विश्वविद्यालयों का सूची में नाम

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC ने देश भर की 157 यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। इसमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटीज, 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और 2 डीम्ड यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। UGC ने यह कार्रवाई यूनिवर्सिटीज में लोकपाल (Lokpal) नियुक्त नहीं किए जाने के कारण हुई है। इनमें यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, समेत अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों के नाम हैं।

PunjabKesari

लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने के चलते हुई कार्रवाई

बता दें कि यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को पिछले साल 31 दिसंबर तक नियमों के तहत लोकपाल नियुक्त करने का अल्टीमेटम दिया था। इस साल दूसरी डेडलाइन 30 मई बीतने के बाद भी इन विश्वविद्यालयों ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की।

PunjabKesari

स्टेट यूनिवर्सिटी की सूची में यूपी की सबसे अधिक 10, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सात-सात और चार उत्तराखंड की हैं। डिफॉल्टर की सूची में हरियाणा की महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी करनाल, सोनीपत की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा का नाम शामिल है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से एकमात्र माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी है।

Related Articles

Back to top button