4 नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर जीत चुके उदित नारायण, एक गाने के लिए लेते हैं इतनी फीस

फिल्म इंडस्ट्री में उदित नारायण का जलवा ही अलग रहा है. फिल्मों में उनके गीतों को खूब पसंद किया जाता रहा है. सिंगर की तुलना किशोर, रफी और एस पी बालासुब्रमण्यम जैसे सिंगर्स से की जाती है.

उदित नारायण ने हाल ही में अपना 70वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिलीं. इस उम्र में भी वे एक्टिव हैं और आज भी कहीं किसी कॉन्सर्ट में जब वे गाते हैं तो उनकी आवाज के जादू और कशिश के लोग दीवाने हो जाते हैं.

अपने करियर में उन्होंने कई फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है. अभी भी सिंगर कॉन्सर्ट्स करते हैं. क्या आप जानते हैं कि उदित नारायण की फीस कितनी है.

रिपोर्ट्स की मानें तो उदित नारायण एक इवेंट में परफॉर्म करने का 22 से 30 लाख रुपए लेते हैं. लेकिन ये इग्जेक्ट आंकड़ा नहीं हो सकता. आमतौर पर इसकी प्राइज इवेंट के वेन्यू पर और कैसा इवेंट है इसपर भी निर्भर करता है. तो उनकी फीस भी डिफर करती रहती है.

अगर एक गाना रिकॉर्ड करने की बात करें तो इसके भी इग्जैक्ट आंकड़े नहीं हैं. लेकिन वे एक गाने के लिए लाखों में फीस लेते हैं और देश के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर्स में से एक हैं. सिंगर की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 150 करोड़ रुपए के करीब है.

उनके पॉपुलर सॉन्ग्स की बात करें तो इसमें पापा कहते हैं, परदेसी, मेरा मन, मितवा, ओ रे छोरी, धनक तक चल साथ चल, धागे तोड़ लाऊं, उड़ जा काले कावां, आए हो मेरी जिंदगी में, मेला दिलों का आता है और ढोलना जैसे गाने गाए हैं.




