दो युवकों ने जेसीबी चालक पर फायरिंग की, जान लेने की नीयत से हमला

तोशाम। क्षेत्र के गांव खानक में रविवार रात करीब 12 बजे पिंजोखरा मोड़ के पास जेसीबी चालक पर दो युवकों द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। फायरिंग में गोली जेसीबी के शीशे पर लगी जिससे शीशा टूट गया जबकि चालक इस जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने पर तोशाम थाना प्रभारी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने चालक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूचना मिलने पर तोशाम थाना प्रभारी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन की। इस संबंध में तोशाम थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




