हरियाणा

तालाब में नहाने उतरे नौंवी कक्षा के दो छात्रों की डूबने से मौत, रात को तालाब से निकाले शव

जिले के गांव निगाना खुर्द गांव के खेतों में बने तालाब में डबूने से नौंवी कक्षा के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। तालाब गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक किसान के खेतों में बना हुआ है। गांव के दो किशारों की मौत से गांव में मातम छा गया। सूचना के...

भिवानी: जिले के गांव निगाना खुर्द गांव के खेतों में बने तालाब में डबूने से नौंवी कक्षा के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। तालाब गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक किसान के खेतों में बना हुआ है। गांव के दो किशारों की मौत से गांव में मातम छा गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

जानकारी के अनुसार निगाना निवासी 9वीं कक्षा के छात्र 13 वर्षीय शुभम व हेमंत सोमवार दोपहर करीब 12 बजे खेलने के लिए घर से गए थे। खेलने के बाद दोनों गांव बुडान निवासी प्रदीप के खेत में बने करीब 22 फीट गहने तालाब में नहाने के लिए चले गए। तालाब में करीब 17 फीट पानी भरा हुआ था तथा दोनों तैरना नहीं जानते थे। नहाते समय डूबने पर दोनों ने एक दूसरे को बचाने का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिल पाई। जब दोनों देर रात तक वापस नहीं आए तो दोस्तों से दोनों के तालाब पर नहाने जाने की बात सामने आई। जिसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ दोनों की  तलाश करते हुए तालाब पर पहुंचे।

परिजनों ने बताया कि जब दोनों देर शाम तक वापस नहीं आए। बातचीत करने पर साथियों ने बताया कि दोनों खेलने के बाद नहाने के बारे में बात कर रहे थे। जिसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ तालाब पर पहुंचे तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में रात करीब 11 बजे पुलिस की मौजूदगी में शवों को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिए। मंगलवार सुबह 174 की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

Related Articles

Back to top button