एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्लीदिल्ली संस्करण

दिल्ली के सदर बाजार में मकान में लगी आग,दो बहनों की मौत

नई दिल्ली, 3अप्रैल। उत्तरी दिल्ली के व्यस्त सदर बाजार इलाके में एक आवासीय इमारत में आग (Fire) लग जाने पर दो सगी बहनों की दम घुटने से मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इनमें एक लड़की की उम्र 14 साल और दूसरी की 12 साल है.

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास रात दो बजकर सात मिनट पर आग लग जाने के बारे में फोन आया. पांच दमकल गाड़ियां भेजी गयीं. आग एक घर में लगी थी. वहां दमकलकर्मियों ने कुछ लोगों को बचाया. हमने पुलिस को भी सूचना दी.’

पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि मकान में धुंआ भरा था तथा बचाव दल गैस मास्क लगाकर काफी मशक्कत के बाद अंदर पहुंच पाये. मीणा ने बताया कि दो लड़कियों- गुलशन (14) और अनाया (12) पहले तल पर बाथरूम में फंसी थी, जिन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दरवाजा तोड़कर निकाला था बाहर
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि स्नानघर में फंसी दोनों लड़कियों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि आग बुझा ली गयी है और प्रशीतन का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक कमरे में आग लगी थी. पुलिस ने कहा कि अपराध जांच दल को बुला लिया गया है और आगे की कार्यवाही चल रही है.

Related Articles

Back to top button