हरियाणा

जेजेपी को मझधार में छोड़ 2 और नेता खिसके, प्रेस प्रवक्ता और वार्ड पार्षद ने दिया त्याग पत्र

भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद जजपा की हालात दिन- प्रतिदिन खराब होती जा रही है। पार्टी द्वारा की जा रही अनदेखी से नाराज नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला निरन्तर जारी है...

भाजपा  से गठबंधन टूटने के बाद जजपा की हालात दिन- प्रतिदिन खराब होती जा रही है। पार्टी द्वारा की जा रही अनदेखी से नाराज नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला निरन्तर जारी है। रविवार को जींद जजपा के प्रैस प्रवक्ता मुकेश चहल व वार्ड 17 की पार्षद सुशीला चहल ने जजपा की प्राथमिक सदस्यता व पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने ये इस्तीफा जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला को भेजा है। उन्होंने कहा कि जजपा में कुछ लोग पार्टी का नाश करने में लगे हुई है, इन लोगों ने हमेशा आप कार्यकर्ताओं का शोषण किया। वही इन लोगों ने नेता व कार्यकर्ताओं के बीच खाई पैदा करने का काम किया। जिस के कारण पार्टी का कार्यकर्ता हतास हैं।

आज उन्होंने ने भी अपनी अनदेखी के चलते पार्टी से त्यागपत्र दिया है। चहल ने कहा कि अभी ओर नेता भी अपनी अनदेखी से दुःखी  हो के जजपा पार्टी को अलविदा कहने वाले है।

Related Articles

Back to top button