पानीपत में कौशल चौधरी गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, 2 देसी पिस्टल-गोलियां बरामद
पानीपत: शहर में सीआईए टू पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस ने गैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक-एक देसी पिस्तौल, गोलियां बरामद की है। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की जिम्मेदारी गैंग के शूटरों को हथियार मुहैया करवाने की थी। दोनों काफी समय से गैंग से जुड़े हुए थे। जिनकी दोस्त तिहाड़ जेल में हुई थी।
बदमाशों की पहचान
पकड़े गए एक बदमाश की पहचान राजीव उर्फ राजू मूल निवासी गांव गोच्छी जिला झज्जर के रूप में हुई है, जोकि हाल में गुरुग्राम की शीतल कॉलोनी में किराए पर रहता है। वहीं, दूसरे की पहचान धीरज निवासी राजीव कॉलोनी, हांसी चौक करनाल के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। इसके बाद ही आगामी पूछताछ करेगी। पुलिस ने कहा कि बदमाश राजीव पर 6 आपराधिक मुकदमे दादरी, गुरुग्राम, झज्जर व दिल्ली में दर्ज है, जिसमें लूट, फिरौती के मामले है। वहीं, बदमाश धीरज पर 3 मुकदमे दर्ज है।
जमानत पर बाहर आए हैं बदमाशः DSP
इस मामले को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस की सीआईए टू यूनिट ने दोनों आरोपियों को शहर में चौटाला रोड से बीती रात गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि शुरूआती पूछताछ में बदमाशों ने खुद को कौशल चौधरी गैंग से होने का बताया। साथ ही बताया कि वह गैंग के शूटरों को हथियार मुहैया करवाते है। जिनके लिए उन्हें रुपए मिलते है। दोनों बदमाश एक वैगनार कार में सवार थे। जो कार राजीव अपने भतीजे की मांग कर लाया था। डीएसपी ने कहा कि राजीव मई माह में और धीरज सितंबर माह जमानत पर जेल से बाहर आया था।