हरियाणा

मंदिर परिसर का छज्जा गिरने से दो युवतियों की मौत, बस का इंतजार कर रह थी लड़किया…तभी हुआ हादसा

अंबाला में मंदिर परिसर का छज्जा गिरने से दो युवतियों की मौत हो गई। हादसा परिवहन गांव नन्यौला में हुआ जहां के देवी मंदिर परिसर का छज्जा गिर गया। लेंटर के नीचे दबने से दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है

अंबालाः अंबाला में मंदिर परिसर का छज्जा गिरने से दो युवतियों की मौत हो गई। हादसा परिवहन  गांव नन्यौला में हुआ जहां के देवी मंदिर परिसर का छज्जा गिर गया। लेंटर के नीचे दबने से दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद नन्यौला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शवों को सिटी नागरिक अस्पताल ने शव गृह में रखवाया गया है।

मृतक युवती पंजाब के तासलपुर गांव की रहने वाली है। तारानगर इंचार्ज ऋषिपाल ने बताया कि सोमवार दोपहर 12:30 बजे पंजाब के तसलपुर गांव जुल्का की रहने वाली तीन युवतियां मनीषा, परविंदर और सिमरन जिनकी उम्र लगभग 19 से 20 साल की थी, कम्युनिटी सेंटर नन्योला में आई थी। वह  कक्षा लेकर निकली थी और बस का इंतजार करने के लिए माता के मंदिर के छज्जे के नीचे खड़ी थी। इसी दौरान छज्जा गिरने से वह दब गई। मनीषा और परविंदर की मौत हो गई व सिमरन गंभीर रूप से घायल हो गई। सिमरन को शहर नागरिक अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है

Related Articles

Back to top button