स्कूल बस हादसे में ड्राइवर के 2 दोस्त गिरफ्तार; हादसे से पहले बस में दिखे थे सवार, साथ मिलकर पी थी शराब
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ स्कूल बस हादसा कोई नहीं भूल सकता। इस हादसे ने 6 घरों की चिराग उनसे छीन लिए। तो वहीं पुलिस भी मामले की तह तक जाने का पूरा प्रयास कर रही है। बता दें कि मामले में अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ स्कूल बस हादसा कोई नहीं भूल सकता। इस हादसे ने 6 घरों की चिराग उनसे छीन लिए। तो वहीं पुलिस भी मामले की तह तक जाने का पूरा प्रयास कर रही है। बता दें कि मामले में अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सेहलंग के रहने वाले निट्टू उर्फ हरीश व संदीप के रूप में हुई है।
मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों बस ड्राइवर धर्मेंद्र के दोस्त हैं और हादसे से पहले बस में सवार देखे गए थे। अब तक इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल, ड्राइवर समेत 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल बस हादसे को लेकर चल रही जांच में ये पहले ही स्पष्ट हो चुका है कि निजी स्कूल बस ड्राइवर धर्मेंद्र शराब के नशे में बस चला रहा था। गुरुवार को बस पेड़ से टकरा कर पलट गई। इसमें 6 बच्चों की मौत हुई और 34 अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में पता लगा कि बस चालक ने सेहलंग में बस में अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी थी।