सीबीएलयू में दो दिवसीय साइंस कॉनक्लेव हुआ संपन्न
साइंस कॉनक्लेव में दानों जिलों के 65 से अधिक स्कूलों के लगभग 800 विद्यार्थियों ने मॉडल एवं पोस्टर,स्किट के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में विश्व के विज्ञान में भारत का योगदान विषय पर दो दिवसीय साइंस कॉनक्लेव का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिप्ती धर्माणी ने की। बतौर मुख्य अतिथि उद्योगपति धर्मेश शाह एवं बतौर विशिष्ट अतिथि प्रो. एसपी खटकड़, प्रो. अनुराग गौड़ ने शिरकत की। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने अपने संबोधन में कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा एवं कला और विज्ञान का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रश्नों से ही विज्ञान आया और वेदों के सार से दर्शन आया है, जिसमें प्रश्न ही नए ज्ञान को जन्म देते हैं इसलिए विज्ञान इसी दर्शन से आया । उन्होंने साइंस कॉनक्लेव में सहभागिता करने वाले ग्रामीण परिवेश के बच्चों के संवाद एवं प्रस्तुतिकरण को सराहा। उन्होंने सुप्रसिद्ध उद्योगपति धर्मेश शाह द्वारा अपने पिताजी स्व. नरेश शाह की स्मृति में फैशन डिजाइनिंग लैब स्थापित करने व स्कॉलरशिप देने पर समस्त विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में उद्योगपति धर्मेश शाह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के लैब का उदघाटन किया व अपने पिता जी स्व.श्री नरेश शाह की स्मृति में स्कॉलरशिप देने की घोषणा की।
वहीं समापन सत्र से पूर्व दूसरे तकनीकी सत्र में एम डी यू. के केमेस्ट्री विभाग के प्रो. एस. के. खटकड़ ने विश्व में विज्ञान के योगदान पर छात्रों का मार्गदर्शन किया । वहीं दूसरे वक्ता के रूप में एन. एस. यू . टी. नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. अनुराग गौड़ ने प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों के बारे में बताया।
20 विज्ञान नाट्य प्रस्तुतियों द्वारा सभी को विज्ञान के प्रति जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट डॉ. राहुल त्रिपाठी ने प्रस्तुत की। डीन प्रो. संजीव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।
ये रहे परिणाम
साइंस मॉडल प्रदर्शनी में बीपीएस भिवानी ने प्रथम, कैरियर पब्लिक स्कूल ने द्वितीय, टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की चंचल ने प्रथम, जनसेवा समिति स्कूल की तनिक्षा ने द्वितीय, मेगा माइंड स्कूल तोशाम की मेघना ने तृतीय, एसडी स्कूल ईशरवाल की मुस्कान ने चतुर्थ एवं आदर्श रिहैबिलिटेशन की तरुणा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। स्किट में जी लिट्रा स्कूल ने प्रथम,मेगा माइंड स्कूल तोशाम ने द्वितीय और बीपीएस भिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को मुख्यातिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ स्नेहलता व डॉ सोनल शेखावत ने किया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रामोतार शर्मा,प्रो ललिता गुप्ता,प्रो डीके मदान, डॉ सुरेश मलिक,प्रो वीके जैन,प्रो नितिन बंसल,डॉ लखा सिंह सहित सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित चरखी दादरी तथा भिवानी जिले के स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।