13-14 तारीख को होगी दो दिवसीय बर्डी बैडमिंटन चैंपियनशिप

भिवानी। रोहतक गेट के नजदीक बजरंग बली कॉलोनी स्थित बर्डी बैडमिंटन एरिना में 13 और 14 दिसंबर को बर्डी बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में अंडर-11 से लेकर अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कोच महेश शर्मा ने बताया कि सभी मैच फेदर शटल से खेले जाएंगे। प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 7100 रुपये और प्रोफेशनल किट बैग तथा द्वितीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये और टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि मैचों को दो दिनों में विभाजित किया गया है ताकि सुचारू रूप से खेल संपन्न हो सके। पहले दिन 13 दिसंबर को अंडर-11 और अंडर-13 वर्ग के मुकाबले होंगे जबकि दूसरे दिन, 14 दिसंबर को अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मैच का प्रारूप 15 अंकों के 3 सेट का होगा और खिलाड़ियों की आयु बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार निर्धारित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क एक हजार रुपये रखा गया है और यह टूर्नामेंट विशेष रूप से लड़कों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी 11 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए शुभम शर्मा से मोबाइल नंबर 9138498898 पर संपर्क किया जा सकता है।




