उत्तर प्रदेश

दादी सास को अस्पताल लाने वाली दो बहुएं अचानक हुईं लापता, बाद में सामने आया चौंकाने वाला सच

उत्तर प्रदेश के झांसी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार की दो गर्भवती बहुएं अपनी दादी सास के साथ इलाज कराने के बहाने स्वास्थ केंद्र तो पहुंचीं, लेकिन फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को एक सोच में डाल दिया. दोनों बहुएं दादी को दवा लाने का बहाना बनाकर अस्पताल से गायब हो गईं. इतना ही नहीं अपने साथ घर का कीमती सामान, 20 हजार रुपये नकद और यहां तक कि एक मासूम चार साल की बच्ची भी साथ ले गईं.

मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित पति ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी पत्नी ऊषा कुमारी (22 वर्ष) और भाभी सरोज (26 वर्ष) टकटोली गांव की रहने वाली हैं. बुधवार को दोनों अपनी दादी के साथ मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र आई थीं.

यहां उन्होंने पहले तो अल्ट्रासाउंड कराया और फिर दवा लाने का बहाना बनाकर रहस्यमयी तरीके से लापता हो गईं. दादी ने कई घंटों तक दोनों बहुओं का इंतजार किया, लेकिन जब देर रात तक दोनों नहीं लौटीं तो दादी घबराकर घर लौट आईं. फिर पूरी घटना परिजनों को बताई. घर वालों ने जब दोनों के कमरे और सामान की जांच की तो उनके होश उड़ गए. अलमारी से सोने-चांदी के गहने और 20 हजार रुपये नकद भी गायब तो मिले ही साथ ही दोनों बहुएं एक मासूम बच्ची को भी अपने साथ ले गईं.

पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदारी और आसपास हर जगह तलाश की, लेकिन दोनों बहुओं का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार अब पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी पत्नी और भाभी को जल्द से जल्द खोजा जाए.

इस घटना से गांव में भी फैली सनसनी

पूरे गांव में अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ने यह कदम पहले से सोची-समझी साजिश के तहत उठाया, जबकि कुछ का मानना है कि इसके पीछे कोई प्रेम-प्रसंग भी हो सकता है. हालांकि, सच क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब बुंदेलखंड क्षेत्र से ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई हो. कुछ महीने पहले बांदा जिले में भी एक महिला अपनी सास के साथ इलाज कराने अस्पताल गई थी. फिर मौके का फायदा उठाकर अपने मायके चली गई थी. वहां भी उसने गहनों और नकदी पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने उस मामले में महिला को कई दिनों बाद उसके मायके से बरामद किया था लेकिन मऊरानीपुर का यह ताजा मामला भी लोगों को उसी घटना की याद दिला रहा है.

सवालों के घेरे में अस्पताल की सुरक्षा

सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अस्पताल परिसर में से दो गर्भवती महिलाएं अचानक कैसे गायब हो गईं? न तो किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की और न ही किसी को इस पर शक हुआ. यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है.

पुलिस ने की जांच शुरू

फिलहाल मऊरानीपुर पुलिस ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल को भी खंगाली जा रही है और रेलवे-बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर भी महिलाओं की तलाश की जा रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके की आखिर दोनों महिलाएं कैसे गायब हुई है.

इस घटना से गांव वालों में हो गई दहशत

इस पूरी घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों के अंदर तक डरा सा भर गया है. लोग कह रहे हैं कि अगर परिवार की बहुएं ही इलाज कराने के बहाने घर से इस तरह फरार होने लगें तो भरोसे का क्या होगा? दादी, जिसने अपनी दोनों बहुओं को अस्पताल तक लाकर इलाज कराने की जिम्मेदारी निभाई थी, अब पूरी तरह से सदमे में है.

Related Articles

Back to top button