हरियाणा

जींद पुलिस की दबंगई! थाने में दो भाइयों को नंगा कर पीटा, फोन फोड़ा, SP ने ASI को किया सस्पेंड

जींद: सफीदों पुलिस द्वारा दो युवकों पर दादागिरी दिखाने का मामला सामने आया है. मामला पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने सिटी थाना के एएसआई मनजीत सिंह को सस्पेंड करके मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल, प्राइवेट गाड़ी में सवार कुछ पुलिस वालों पर आरोप हैं कि उन्होंने गांव पाजू कलां निवासी दो भाइयों के साथ मारपीट करके उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. दोनों भाइयों ने उन्हें थाने में नंगा करके बैठाने के भी आरोप लगाए हैं. इसके अलावा पुलिस कर्मियों ने उनसे उनकी गाड़ी को ठीक करवाने व थाने के कमरे की दीवार पर वॉलपेपर लगवाने की भी डिमांड की.

पीड़ितों ने डीएसपी को दी शिकायत, जांच शुरू

मामले की शिकायत पीड़ित गांव पाजू कलां निवासी सुमित व उसके भाई हिमांशु ने डीएसपी सफीदों गौरव शर्मा को दी है. शिकायत मिलने पर डीएसपी गौरव शर्मा ने मामले में जांच शुरू कर दी.

Related Articles

Back to top button