हरियाणा

एसटीएफ पर गोलीबारी केस में दो आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

भिवानी। जिला न्यायालय परिसर में लवजीत हत्याकांड में वांछित ईनामी बदमाश अजय को पकड़ने के दौरान एसटीएफ पर फायरिंग और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दो आरोपियों को मंगलवार को अदालत ने जेल भेज दिया ।

भिवानी-रोहतक मार्ग पर बामला टोल प्लाजा के पास 20 दिसंबर की अलसुबह तीन बजे एसटीएफ रोहतक के एएसआई सिकंदर की टीम के साथ आरोपियों की मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ सिविल लाइन पुलिस थाना भिवानी में चार सितंबर को दर्ज प्राथमिकी के तहत वांछित ईनामी अपराधी अजय निवासी डाडमा को पकड़ने के लिए हुई थी। आरोपियों ने एसटीएफ पर फायरिंग की और खेतों की ओर भाग गए थे।
बता दें कि चार सितंबर को जिला न्यायालय में चाय की दुकान पर बैठे रोहतक के मोखरा निवासी लवजीत पर गोली चलाने की घटना हुई थी। पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस मुठभेड़ में ईनामी अपराधी अजय के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे पहले जिला नागरिक और फिर रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहीं दूसरे आरोपी संदीप को मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया था।

एसटीएफ रोहतक टीम पर फायरिंग के मामले में 20 दिसंबर को जूईकलां पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जूईकलां पुलिस थाना के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने आरोपी अजय उर्फ भोला निवासी डाडमा को 22 दिसंबर को रोहतक पीजीआई से गिरफ्तार किया। अजय के खिलाफ चरखी दादरी के बाढ़ड़ा, महेंद्रगढ़, झोझूकलां, चरखी दादरी और जूईकलां में आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दूसरे आरोपी संदीप निवासी तेतलिया फतेहपुर, जिला सीकर (राजस्थान) को 20 दिसंबर को ही गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पुलिस ने एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए थे। दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button