लावारिस कार से छुपाकर रखे 196 किलो गांजा केस में दो आरोपी गिरफ्तार

गुड़गांव: जिले के गांव बालूदा की गली में लावारिस खड़ी कार से 196 किलो 320 ग्राम गांजा बरामद करने के मामले में सिकंदरपुर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों के दिल्ली के दरियागंज से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे इस गांजा को कहां-कहां पर सप्लाई करने वाले थे।
दरअसल, बीती पांच मार्च को सिकंदरपुर क्राइम ब्रांच ने सोहना के गांव बालूदा की गली में लावारिस हालात में खड़ी एक ह्यूडई वरना कार को बरामद किया गया। पुलिस ने कार को गांव के स्थानीय लोगों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने जांचा तो उसमें रखे पैकेटों से 196 किलो 320 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद थाना शहर सोहना में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
क्राइम ब्रांच ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दिल्ली के दरियागंज से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान पहचान मोहम्मद आरिफ उर्फ बिट्टू निवासी हवेली ख्वास बाजार चितली कबर जामा मस्जिद, दिल्ली वर्तमान निवासी दरियागंज, दिल्ली और अब्दुल समद निवासी चौहान बांगर सीलम, दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आए थे। वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गांजा बेचने वाले थे। पुलिस द्वारा बरामद किए गए गांजा की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है।