हिसार : शहर में बीते दिनों बेसहारा पशु पकड़ रही नगर निगम की टीम के साथ हाथापाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया है। उधर वीरवार को टीम कर्मचारी की पशु पकड़ने के दौरान ऊंगली कट गई।
पुलिस को दी शिकायत में निगम प्रशासन की तरफ से बताया गया था कि 18 नवंबर को टीम पुरानी सब्जी मंडी चौक से डाबड़ा फाटक रोड़ और ढाणी बड़वाली में बेसहारा पशु पकड़ रही थी। अभियान के दौरान निगम की टीम 9 गायों को पकड़ चुकी थी। उस दिन ढाणी बड़वाली में बाइकों पर आए तीन युवकों ने गाड़ी का रास्ता रोक लिया। युवकों ने टीम के साथ गाली-गलौच व झगड़ा किया।
शिकायत में बताया कि निगम की टीम को तेजधार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियोंल नें एसआई राजकुमार सैनी व एसपीओ राजेश के सामने ही निगम की गाड़ी से जबरदस्ती 2-3 गायें उतार ली। इस मामले में HTM थाना पुलिस ने वीरवार को आरोपी ढाणी श्याम लाल निवासी राज कुमार और रोहित को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक अन्य आरोपी जतिन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
वहीं नगर निगम की टीम वीरवार को एयरपोर्ट के पास से बेसहारा पशुओं को पकड़ रही थी। इस दौरान एक कर्मचारी तलवंडी की ऊंगली रस्से व हाईड्रोलिक चैन के बीच में फंसने के कारण लगभग कट गई। घायल कर्मचारी को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान क्षतिग्रस्त ऊंगली को काटना पड़ा।