इस हफ्ते शेयर बाजार में पैसों की सुनामी: 7 आईपीओ से आएंगे 11 हजार करोड़ रुपए

आईपीओ लेकर शेयर बाजार का मूड काफी अच्छा देखने को मिल रहा है. ये बात यूं ही नहीं कह रहे हैं. इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में 2, 4, 5 नहीं बल्कि 7 आईपीओ दस्तक देने जा रहे हैं. ये सभी आईपीओ 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की फिराक में है. इसका मतलब है कि इस हफ्ते शेयर बाजार में पैसों की सुनामी आ सकती है साथ ही शेयर बाजार निवेशकों की जेबें भी फुल हो सकती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस हफ्ते कौन कौन सी कंपनियां शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही हैं.
ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला और सोलर पैनल व सेल मेकर एमवी फोटोवोल्टिक पावर, मेनबोर्ड सेगमेंट में इस सप्ताह 11 नवंबर को क्रमशः 3,480 करोड़ रुपए और 2,900 करोड़ रुपए के आईपीओ लाने वाली पहली कंपनियां हैं. फिजिक्सवाला, जो जेईई, नीट और यूपीएससी जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पाठ्यक्रम और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रोवाइड करता है, ने अपने आईपीओ के लिए 103-109 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जबकि एमवी का प्राइस बैंड 206-217 रुपये प्रति शेयर है. ऑटो पार्ट्स मेकर टेनेको क्लीन एयर इंडिया, जो अमेरिकी मुख्यालय वाली टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स की एक यूनिट है, मेनबोर्ड सेगमेंट में तीसरा आईपीओ होगा, जो 12 नवंबर को 378-397 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खुलेगा. यह प्रमोटर द्वारा 3,600 करोड़ रुपए का ओएफएस है.
इन कंपनियों के भी आएंगे आईपीओ
सोलर इन्वर्टर और बैटरी मेकर फुजियामा पावर सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर-एज-अ-सर्विस (SaaS) कंपनी कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया भी इसी सप्ताह क्रमशः 13 नवंबर और 14 नवंबर को अपना आईपीओ जारी कर रही हैं. फुजियामा पावर सिस्टम्स द्वारा 216-228 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर 828 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है, जबकि कैपिलरी ने अभी तक इस प्रस्ताव के लिए अपने प्राइस बैंड का खुलासा नहीं किया है. इस वर्ष 30 सितंबर को हुए अंतिम लेनदेन (541.44 रुपये प्रति शेयर) की कीमत को देखते हुए, कैपिलरी का आईपीओ 800 करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है.
एसएमई सेगमेंट में, वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन और महामाया लाइफसाइंसेज 11 नवंबर को लगभग 70 करोड़ रुपए के अपने आईपीओ खोलेंगे. महामाया लाइफसाइंसेज ने अपने आईपीओ के लिए 108-114 रुपए प्रति शेयर और वर्कमेट्स ने 200-204 रुपए प्रति शेयर का प्राइस रेंज तय किया है. इस बीच, फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स की आरंभिक शेयर बिक्री 11 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी, जबकि एसएमई सेगमेंट में, फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज 10 नवंबर को अपना आईपीओ बंद करेगी, उसके बाद शाइनिंग टूल्स और क्यूरिस लाइफसाइंसेज 11 नवंबर को अपना आईपीओ बंद करेंगे.
इस हफ्ते इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
इस सप्ताह कुल सात नई कंपनियां शेयर बाज़ारों में कारोबार के लिए उपलब्ध होंगी, जिनमें आईवियर निर्माता लेंसकार्ट सॉल्यूशंस 10 नवंबर को पहली लिस्टिंग होगी, उसके बाद स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफ़ॉर्म ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स 12 नवंबर को और पाइन लैब्स 14 नवंबर को लिस्ट होगी. लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के आईपीओ को पिछले सप्ताह 28 गुना से ज़्यादा सब्सक्राइब किया गया था, और ग्रो के आईपीओ को पिछले सप्ताह 17 गुना से ज़्यादा सब्सक्राइब किया गया था, जबकि पाइन लैब्स के आईपीओ को पिछले सप्ताह तक 13 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला था. श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी एसएमई सेगमेंट में पहली लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी, उसके बाद फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज 13 नवंबर को एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होगी. क्यूरिस लाइफसाइंसेज और शाइनिंग टूल्स भी क्रमशः 14 नवंबर को एनएसई इमर्ज और बीएसई एसएमई पर कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे.




