हरियाणा

पढ़ाई के साथ खुश रहना भी जीवन की कसरत: भगत सिंह कोठारी

भिवानी, (ब्यूरो): शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहानी में 15 से 21 अगस्त तक सीनियर सिटीजन सम्मान सप्ताह-सम्मान से जीवन अधिकार से रक्षा विषय पर डलएसए भिवानी द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतगर्त फनी गेम्स, अन्ताक्षरी और कहानी कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भगत सिंह कोठारी ने बताया कि फनी गेम्स और अन्ताक्षरी जैसे खेलों से विद्यार्थियों के दिमाग की कसरत होती है और ये उनके मानसिक विकास में सहायक होते हैं। फनी गेम्स जीवन में भी रंग भरने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में रेखा ने विद्यार्थियों से फनी गेम्स करवाए। इसमें कृष्ण, काजल, मीनू, शालिनी और सोनम ने भी विचार व्यक्त किए। ग्रामीण बाबूलाल, सरिता, जयकिशन ने अपनी कहानियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। छात्रा अंतिमा ने फनी गेम्स प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जमना ने किया।

Related Articles

Back to top button