ट्रंप ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, PM मोदी बोले- भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ हैं एकजुट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ समय से भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर लगातार बयान देते रहे हैं. दिवाली के मौके पर दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने एक बार फिर आपस में फोन पर बात की और दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं. खुद पीएम मोदी ने पोस्ट कर बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात हुई. उन्होंने कहा कि आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. रोशनी के इस त्योहार पर, हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ हमें एकजुट रहना होगा.
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई. दिवाली समारोह के दौरान ट्रंप ने भारतीय समुदाय को इस पर्व की शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत के बारे में अपनी बातें दोहराईं. उन्होंने कहा, “मैं भारत के लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से फोन पर बात की. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. हमने व्यापार के बारे में बात की.
ओवल ऑफिस में पीसी करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर भारत के रूस के साथ तेल नहीं खरीदने को लेकर कहा, “हमने कई मसलों पर चर्चा की, लेकिन ज्यादातर व्यापार जगत पर चर्चा हुई.” उन्होंने फिर से दोहराया कि भारत भविष्य में रूस से बड़ी मात्रा में तेल नहीं खरीदेगा.
ट्रंप की देशवासियों को दी शुभकामनाएं
इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रकाश पर्व पर सोमवार को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह परिवारों समेत दोस्तों को एक साथ लाकर जश्न मनाने का वक्त है. ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा, “आज मैं प्रकाश पर्व (दिवाली) मनाने वाले हर अमेरिकी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.”
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “कई अमेरिकियों के लिए दिवाली अंधकार पर प्रकाश की जीत को हमेशा याद दिलाने का त्योहार है. यह त्योहार अपने परिवारों और दोस्तों को एक साथ लाकर जश्न मनाने, आशा से शक्ति हासिल करने और नवीनीकरण की स्थायी भावना को अपनाने का भी समय है.”




