हरियाणा

गुड़गांव- बारिश में धंसी सड़क, बीयर से भरा ट्रक पलटा,

गुड़गांव:  गुड़गांव में बारिश हो और सड़क न धंसे, ऐसा हो ही नहीं सकता। तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह नजारा कहीं और का नहीं बल्कि गुड़गांव के एसपीआर रोड का है। तेज बारिश में यहां सर्विस रोड की सड़क धंस गई जिसमें पूरा ट्रक समा गया। समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक का फ्रंट शीशा तोड़ दिया और अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। वहीं, बारिश के बीच ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे पुलिसकर्मियों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ही यहां बेरिकेटिंग कर ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर दिया। वहीं, आज सुबह से ही ट्रक को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई है। वहीं, शहर में स्थिति का जायजा लेने के लिए डीसीपी ट्रैफिक भी मौके पर पहुंचे।

ट्रक ड्राइवर सतपाल की मानें तो वह धारूहेड़ा से बीयर लेकर गुड़गांव के वाटिका चौक के नजदीक स्थित एक ठेके पर देने के लिए आए थे। जब वह एसपीआर रोड पर पहुंचे तो यहां जोरदार बारिश हो रही थी। बारिश में जलभराव और जाम लगा होने के कारण उनके ट्रक को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया गया। उनके आगे चल रहा एक अन्य ट्रक तो यहां से निकल गया, लेकिन जैसे ही उनका ट्रक निकलने लगा तो अचानक सड़क धंस गई और ट्रक पलटते हुए पूरी तरह से गड्ढे में समा गया। वह किसी तरह से शीशा तोड़कर बाहर निकले।

वहीं, पुलिस की मानें तो पिछले दिनों यहां पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डालने का काम किया गया था। कार्य कर रहे संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा गया था कि वह इस स्थान पर किए गए गड्ढे को बंद कर इसे पक्की सड़क बना दें, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। करीब दो सप्ताह पहले यहां पानी की लाइन दबाने के बाद केवल मिट्टी डालकर छोड़ दी गई जिसके बाद मानसून की पहली बारिश में ही यहां मिट्टी धंस गई और यह हादसा हो गया।

डीसीपी ट्रैफिक की मानें तो इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। समय रहते ड्राइवर व कंडक्टर बाहर आ गए थे। बारिश और इस घटना के कारण लगे जाम को खुलवाने के लिए यहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी देर रात तक जुटे रहे। ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है। फिलहाल क्रेन के जरिए इस ट्रक को गड्ढे से बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद इस गड्ढे को बंद कराया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button