मनोरंजन

त्योहारों में बढ़ी TRP की जंग: ‘अनुपमा’ नंबर-1 पर बरकरार, टॉप 5 में हुआ बड़ा उलटफेर

बार्क की वीक 42 की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो गई है, और इस बार दिवाली के साथ अन्य त्योहारों के सीजन का सीधा असर टीवी की व्यूअरशिप पर देखने को मिला है. लगभग सभी बड़े शोज की रेटिंग में गिरावट आई है, लेकिन इस गिरावट के बावजूद कुछ शोज ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. साथ ही स्मृति ईरानी का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ रुपाली गांगुली के शो को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है.

स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’, मामूली गिरावट के बावजूद 2.1 की रेटिंग के साथ एक बार फिर नंबर 1 की पोजीशन पर बना हुआ है. हालांकि, इसे स्मृति ईरानी के पुराने शो के सीक्वल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से कड़ी टक्कर मिली है, जिसने 2.1 की रेटिंग के साथ दूसरा स्थान बरकरार रखा है. पिछले हफ्ते हुई साक्षी तंवर की एंट्री ने शो को फायदा पहुंचाया है.

टॉप 5 में उठापटक!

पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार टॉप 5 में जबरदस्त फेरबदल देखने को मिला है. स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ 1.6 और 1.9 की रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर आ गया है. लेकिन सबसे बड़ा झटका ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को लगा है, जिसकी रेटिंग में भारी गिरावट आई और यह 1.7 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर खिसक गया है. ज़ी टीवी का शो ‘तुम से तुम तक’ 1.6 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब हुआ है.

टॉप 10 में बिग बॉस 19 की एंट्री

सोनी सब का फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 1.4 की रेटिंग के साथ एक पायदान नीचे खिसक कर छठे नंबर पर आ गया है. वहीं, कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ 1.4 की रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है.

टॉप 10 से कई बड़े शो बाहर!

दिवाली के असर से कुछ बड़े शो टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. पिछले हफ्ते टॉप 10 में शामिल दीपिका सिंह का ‘मंगल लक्ष्मी’ अब फिसलकर 11वें स्थान पर चला गया है.

चैनल रैंकिंग

ओवरऑल GEC चैनल रैंकिंग में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दिवाली के त्यौहार का फायदा उठाते हुए सोनी सब ने स्टार प्लस को पछाड़कर नंबर 1 का ताज हासिल कर लिया है.

1. सोनी सब

2. स्टार प्लस

3. कलर्स थे

आगे आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या चैनल की रेटिंग में आया ये बदलाव कायम रहता है या नहीं. आइए जानते हैं कि टीवी के जहां में 20 ऐसे शोज कौन से हैं जिन्हें लोग देखना पसंद करते हैं और कौन से शोज ऐसे हैं जो इस बार टॉप 15 में भी अपनी जगह कायम नहीं कर सके हैं.

टॉप 20 TRP रेटिंग्स

अनुपमा : 2.1 क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: 2.1 उड़ने की आशा : 1.9 ये रिश्ता क्या कहलाता है : 1.7 तुम से तुम तक : 1.6 तारक मेहता का उल्टा चश्मा : 1.4 बिग बॉस 19 : 1.4 वसुधा : 1.4 गंगा माई की बेटियां : 1.4 पति पत्नी और पंगा : 1.4 मंगल लक्ष्मी : 1.3 लक्ष्मी का सफर : 1.2 आरती अंजलि अवस्थी : 1.2 मन्नत : 1.2 जाने अनजाने हम मिले : 1.1 शिव शक्ति : 1.1 झनक : 1.0 बिंद्दी: 1.0 ज़ी रिश्तों का मेला: 0.9 सारू : 0.9

Related Articles

Back to top button