हरियाणा

तिरंगा यात्रा युवाओं में देशभक्ति की भावना बढ़ाने में कारगर: भगत सिंह कोठारी

भिवानी, (ब्यूरो): शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहानी में स्वतंत्रता दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के निर्देशानुसार अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे से दूर रहने के लिए सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य भगत सिंह कोठारी की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली। इस रैली में ग्राम सचिव संतोष शर्मा और स्टाफ सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे भगत सिंह कोठारी ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए नशे से दूर हरने, मोबाइल का उपयोग न करने और लगातार मेहनत कर सफलता हासिल करने के अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किए। ग्राम सचिव संतोष शर्मा ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर निरंतर अध्ययन के महत्व से अवगत कराया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए शालिनी, रीतु, संजय, प्रवीण, मंजू, रेखा ने भी छात्र-छात्राओं को उपयोगी टिप्स दिए। विद्यार्थियों में से स्वाति, रितेश, अंतिमा, निकिता, आरजू, मयंक, इशांत, सौरभ व दीपक ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा हिमांशी और नेहा ने किया।

Related Articles

Back to top button