हरियाणा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा शुरू: सांसद धर्मबीर

चरखी दादरी, (ब्यूरो): भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सशक्त नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया है। दुनिया भर के सभी देशों ने भारतीय सेना के पराक्रम का लोहा माना है। ऐसे में भारतीय सेना का जितना सम्मान और प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। भारतीय सेना के सम्मान में देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रहीं हैं, जिनका मकसद सेना के शौर्य और पराक्रम की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है। इसी कड़ी में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर दादरी विधायक एवं बाढड़़ा विधायक सहित अनेक भाजपा नेताओं सहित आमजन ने भी खासी भागीदारी दिखाई। वही 17 मई को यह तिरंगा यात्रा भिवानी में निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हमारे पास नवीनतम तकनीक है। परिणाम स्वरूप पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए ड्रोन को हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई से हवा में ही नष्ट किया और इससे किसी भी प्रकार से जान-माल की हानि नहीं हुई। इससे पाकिस्तान को भी एहसास हुआ कि भारत के साथ लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती। इस अवसर पर दादरी विधानसभा के विधायक सनील सांगवान, बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास, मीना परमार, पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व विधायक शशि परमार, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, भिवानी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, शंकर धूपड, रामकिशन शर्मा सहित अनेक नेता व कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button