हरियाणा

बीआरसीएम शिक्षण समिति बहल में शिव कुमार चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

बहल, (अजीत सिंगल): बीआरसीएम शिक्षण समिति के चेयरमैन हरिकृष्ण चौधरी के अनुज, वरिष्ठ उद्योगपति, समाजसेवी, आर्य समाजी विचारक एवं बीआरएचडी चैरिटेबल ट्रस्ट बहल के ट्रस्टी शिव कुमार चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिव कुमार चौधरी का निधन दिनांक 17 जून 2025 को इंदौर में हुआ। वे 73 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका जीवन सेवा, सादगी और समाज के प्रति समर्पण की मिसाल था। शिव कुमार चौधरी आर्य समाजी थे और उन्होंने बहल स्थित आर्य समाज मंदिर के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।शोक सभा का आयोजन महेन्द्र चौधरी सभागार में किया गया, जिसमें बीआरसीएम समूह की सभी संस्थाओं के शिक्षक गण, कर्मचारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता बीआरसीएम शिक्षण समिति के निदेशक डॉ. एस. के. सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि शिव कुमार चौधरी एक दूरदर्शी उद्यमी, सामाजिक चेतना से परिपूर्ण व्यक्तित्व और आर्य समाज के सिद्धांतों के सच्चे अनुयायी थे। उन्होंने अपने जीवन से न केवल उद्योग को एक नई पहचान दी, बल्कि शिक्षा, धर्म और समाज सेवा को भी समान रूप से महत्व दिया। बहल में आर्य समाज मंदिर का निर्माण उनके सत्कर्मों की जीवित मिसाल है। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और सभी ने उनके आदर्शों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर डॉ एस के सिन्हा , निदेशक, डॉ अनुज शर्मा प्राचार्य बीआरसीएम इंजीनियरिंग कॉलेज , डॉ सुनील शुक्ला प्राचार्य लॉ कॉलेज, राजेश झाझडिय़ा प्राचार्य बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल , संदीप टंडन प्राचार्य बीआरसीएम शिशुकुंज , रुपेश मित्तल, सुनील शर्मा , पवन शर्मा, डॉ डीपी बूरा , पवन पंघाल रजिस्ट्रार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button