Gamesस्पोर्ट्सहरियाणा

क्रिकेट व आरचरी खेल नर्सरी के लिए ली गई ट्रायल

50 खिलाडिय़ों का किया चयन

भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय हांसी रोड़ स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की पुरानी बिल्डिंग में क्रिकेट खेल नर्सरी और आरचरी खेल नर्सरी में 8 से 19 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया। यह आयोजन सीबीएलयू खेल विभाग निदेशक प्रो. सुरेश कुमार द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए किया गया। ट्रायल में भाग लेने वाले 75 क्रिकेट व 45 आरचरी के खिलाडिय़ों का एसिस्टेंड प्रो. डा. अनुराग सचान, क्रिकेेट कोच अनिल राहड़ व बजरंग यादव, आरचरी कोच अमूल्य आनंद ने फिटनेस व स्किल टेस्ट लिया । इस टैस्ट के आधार पर 25-25 खिलाडिय़ों का चयन किया गया। जिसमें 40 लडक़े व 10 लड़कियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि यह ट्रायल बिना किसी भेदभाव के की गई है। इस ट्रायल में चयनित होने वाले अंडर 14 के खिलाडिय़ों को 1500 रुपये प्रति माह तथा अंडर 19 आयु वर्ग वाले खिलाडिय़ों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button