भिवानी, (ब्यूरो): जिला उपायुक्त महावीर कौशिक ने माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशानुसार और पुलिस महानिदेशक के संज्ञान पर नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम (एनडीपीएस) 1985 की धारा 50 की प्रगति के लिए राजपत्रित अधिकारियों को नियुक्ति के आदेश जारी किए गए है। उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि प्राय यह देखा गया है कि तैनात राजपत्रित अधिकारी, संबंधित पुलिस अधिकारी से संपर्क करने पर बहाना बनाते हैं कि वे स्टेशन से बाहर/छुट्टी पर हैं या अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखते हैं, जो बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है। यदि राजपत्रित अधिकारी स्टेशन छोडऩे का इरादा रखता है, तो उसे संबंधित एसडीएम से पूर्व अनुमति लेनी होगी ताकि एसडीएम उक्त उद्देश्य के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन में किसी अन्य अधिकारी को तैनात कर सके/उपलब्ध रहने के लिए कह सके। किसी भी प्रकार की ढि़लाई को गंभीरता से लिया जाएगा। इस संबंध में कानूनी कार्यवाही का भी प्रावधान है।
बॉक्स
पुलिस स्टेशन वाइज नियुक्त किए गए राजपत्रित अधिकारी
सिटी पुलिस स्टेशन भिवानी क्षेत्र के लिए जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सांगवान, डीएचबीवीएन के एक्इशन संदीप दलाल, जिला वेलफेयर अधिकारी देवेन्द्र सिंह, कृषि विभाग के डीएससीओ मुकेश कुमार, पीएचइडी-प्रथम से एसडीई सुरज प्रकाश जैन, कृषि विभाग से एसटीओ दिनेश कुमार, पीएचइडी-वन से एक्शन सुनील रंगा व टेक्स विभाग से एइटीओ आशुकेश को एनडीपीएस हेतु नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से सदर पुलिस थाना क्षेत्र के लिए पीडब्लूडी-बीएंडआर से एक्इशन लोकेश डागर, कृषि विभाग से एएससीओ अनिल राठी, कृषि विभाग से क्यूसीआई सुरेंद्र कुमार, वाईडब्लूएस सर्विस से सर्कल अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह, टैक्स विभाग से एईटीओ जसपाल सिंह, पंचायत राज विभाग से एसडीओ रिंकू व बिजली निगम से एसडीओ अंकित कुमार गिरोह को एनडीपीएस हेतु नियुक्त किया गया है। पुलिस स्टेशन सिविल लाईन भिवानी के लिए पीएचईडी-द्वितीय से डीएओ-2 दीपक, लेबर कमिश्नर विभाग से सहायक लेबर कमीशनर मनीष कुमार, सिंचाई विभाग से एसडीओ रघुवीर सिंह, डब्लूएस विभाग से एसडीओ संदीप कुमार, बिजली विभाग से एसडीओ रजनीश कुमार, ट्रैफिक प्रबंधक भरतपाल सिंह, वाइडब्लूएस से एक्इशन विजय कुमार व बिजली विभाग के एक्इशन संजय कुमार रंगा को एनडीपीएस हेतु नियुक्त किया गया है।
डीसी ने बताया कि पुलिस स्टेशन औद्योगिक क्षेत्र के लिए कंट्रक्शन विभाग के एसडीओ ओमप्रकाश, जीआईटीआई से अधीक्षक प्रवीन चंद्र, हैफेड के डीएम पुनीत पंघाल पीडब्लूडी-बीएंडआर से एसडीई सुनील कुमार, कृषि विभाग से एपीपीओ रामकुवार, वाईडब्लूएस से एक्इशन मंदीप देशवाल व नवीन कुमार तथा बीईओ शिव कुमार को एनडीपीएस हेतु नियुक्त किया गया है। पुलिस स्टेशन बवानीखेड़ा क्षेत्र के लिए वाईडब्लूएस बवानीखेड़ा एसडीओ राकेश कुमार, डब्लूएस भिवानी से एसडीओ हरिदत्त, बिजली विभाग बवानीखेड़ा के एसडीओ राजेंद्र कुमार, डब्लूएस से एएसडीओ जगबीर सिंह, बीइओ बवानीखेड़ा आनंद को एनडीपीएस हेतु नियुक्त किया गया है। पुलिस स्टेशन तोशाम क्षेत्र के लि पीएचईडी तोशाम एसडीओ विक्रम पुनिया, पीडब्लूडी-बीएंडआर तोशाम एसडीई बिजेन्द्र खरब, पंचायती राज तोशाम से एसडीओ देवेन्द्र सिंह, वाईडब्लूएस भिवानी से एसडीओ अमित व बिजली विभाग से एसडीओ चेतन को एनडीपीएस हेतु नियुक्त किया गया है। पुलिस स्टेशन सिवानी क्षेत्र के लिए बीएंडआर विभाग से एसडीई जगबीर सिंह, कृषि विभाग से एसडीएओ सुभाष चंद्र, पंचायती राज सिवानी से एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद, पीएचइडी सिवानी से एएसडीई उमेद सिंह सोनी व पीएचइडी सिवानी से एक्इशन कपिल देव को एनडीपीएस हेतु नियुक्त किया गया है।
पुलिस स्टेशन लोहारू क्षेत्र के लिए पीएचइडी लोहारू से एसडीओ अनिल सांगवान, कृषि विभाग लोहारू से एसएमएसपीपी राहुल छिल्लर, एलडब्लूएस सब स्टेशन-2 से एसडीओ जोगेन्द्र सिंह, बिजली विभाग लोहारू से एसडीओ मनोज व एलडब्लूएस डिविजन लोहारू से ईई राकेश कुमार को एनडीपीएस हेतु नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से पुलिस स्टेशन बहल क्षेत्र के लिए पीएचईडी बहल के एसडीओ प्रमेन्द्र, यातायात विभाग से ईटीओ-एसटी शैलेन्द्र, पंचायती राज बहल से एसडीओ इंद्र सिंह, एलडब्लूएस सब डिविजन बहल से एसडीओ सुरेन्द्र व बिजली विभाग सब डिविजन बहल के एसडीओ रिषभ कुमार एनडीपीएस हेतु नियुक्त किया गया है। पुलिस स्टेशन जुई क्षेत्र के लिए पीएचईडी कैरू एसडीओ नवीन कुमार, टैक्स विभाग से एएइटीओ राजीव शर्मा, पंचायती राज कैरू एसडीओ राजेश शर्मा, बिजली विभाग सब डिवीजन जुई एसडीओ सुनील वर्मा व लालावास-कैरू के एएमओ विरेन्द्र कुमार को एनडीपीएस हेतु नियुक्त किया गया है।