उत्तर प्रदेश

ट्रेनी IAS ने उठक-बैठक लगाई, वकीलों से मांगी माफी; आखिर किस वजह से साहब को झुकना पड़ा- Video

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक अनोखी घटना सामने आई जहां एक बवाल को शांत कराने के लिए नए एसडीएम साहब ने मंच पर कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई. एसडीएम की इस ‘विनम्र पहल’ पर सभी अपनी-अपनी प्रतक्रियाएं दे रहे हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुवायां तहसील में पिछले तीन दिनों से वकील आंदोलन कर रहे थे. इस बीच नए पदस्थ एसडीएम ने एक वकील को फटकार लगाई तो मामला और बिगड़ गया जिसके बाद उन्होंने शांति स्थापित करने के लिए यह कदम उठाया.

जी हां, ये मामला शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील का है जहां पर EWS सर्टिफिकेट को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. यह विवाद एसडीएम और तहसीलदार के बीच हुआ था जिसके बाद से ही लगातार मामला गरमाता जा रहा था. तीन दिन से अधिवक्ता इस विवाद की वजह से आंदोलन कर रहे थे. इसी वजह से डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुवायां एसडीएम चित्रा निर्वाल को हटाकर नवागत ट्रेनी IAS रिंकू सिंह को एसडीएम पद पर तैनात कर दिया.

जॉइनिंग के बाद नवागत एसडीएम रिंकू सिंह धरना स्थल पर जा रहे थे तभी उन्हें एक वकील दीवार पर पेशाब करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान वह रुके और अधिवक्ता से ऐसा न करने को कहा और आपत्ति जताई. इस पर मामला और बिगड़ गया. अधिवक्ता ने तहसील परिसर के शौचालय में गंदगी का हवाला दिया और कहा कि वह गंदगी में पेशाब करने नहीं जा सकते हैं. वह एक जनेऊधारी ब्रह्मण हैं. इस बात से वकीलों में और रोष बढ़ गया.

धरना स्थल पर पहुंचे SDM

नवागत एसडीएम और ट्रेनी IAS रिंकू सिंह वकीलों के बीच पहुंचे और सभी से मामला शांत करने की अपील की. जब लगातार वकीलों का गुस्सा बढ़ता गया तो इसके बाद वह मंच पर खड़े हुए और उन्होंने कहा कि ‘इस तहसील का मैं सबसे बड़ा अधिकारी हूं, अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं आप सभी से माफी मांगता हूं.’ इसके बाद उन्होंने खुद कान पकड़े और 5 उठक-बैठक लगाईं. इस विनम्र अपील के बाद वकीलों का गुस्सा शांत हुआ. हालांकि एसडीएम के इस कदम पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button