उत्तर प्रदेश

लखनऊ में दर्दनाक घटना, छत पर खेल रही बच्ची को लगी गोली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक मासूम बच्ची के सिर में लगी गोली का बिना जांच किए ही डॉक्टरों ने इलाज कर दिया. डॉक्टरों ने घाव सिलकर ड्रेसिंग करने के बाद बच्ची को घर भेज दिया. घर पहुंचने के बाद उसे तेज दर्द और उल्टी होने लगी, जिससे परिजन काफी घबरा गए. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां जांच रिपोर्ट देखकर सभी हैरान रह गए.

बिना जांच किए ही कर दी ड्रेसिंग

यहां अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना एक्स-रे या फिर सीटी स्कैन कराए बिना ही बच्ची सिर पर टांके लगाकर ड्रेसिंग कर दी. इसके बाद बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया. रात होते-होते बच्ची का दर्द बढ़ता चला गया और उसे उल्टी होने लगी. परिजन तत्काल बच्ची को लेकर ट्रॉमा सेंटर भागे. यहां सीटी स्कैन होने पर बच्ची के सिर में एक गोली फंसी हुई मिली. इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने सर्जरी कर बच्ची के सिर से गोली निकाली.

बच्ची गोली लगने से घायल

पीड़ित पिता रमेश ने अनुसार, सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि समय पर गोली नहीं निकाले जाने के बाद बच्ची का हालत गंभीर बनी हुई है. अनुमान लगा जा रहा है कि टिन शेड से टकराकर गोली बच्ची के सिर में लगी थी. बच्ची के पिता ने गाजीपुर थाने में FIR दर्ज कराई है. गाजीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गोली कहां से चली अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. अगर डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की है, तो कार्रवाई की जाएगी.

बच्ची के सिर में गोली लग गई और किसी को पता भी नहीं चला. इस बात से हर कोई हैरान है. पुलिस सभी पहलूओं पर जांच में जुटी हुई है. फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button