राष्ट्रीय

हैदराबाद में दर्दनाक घटना: बेटी की मौत के सदमे में पूरे परिवार ने की आत्महत्या, पड़ोसियों को पहले ही दिया था संकेत

तेलंगाना के हैदराबाद में एक परिवार ने फांसी लगा ली. पूरे परिवार ने एक साथ खुदकुशी कर ली. परिवार अपनी बड़ी बेटी की मौत के बाद सदमे में था. ऐसे में उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया और सभी ने जान दे दी. बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था. ऐसे में उन्होंने इस अंधविश्वास में की अब उन्हें ईश्वर बुला रहा है. सभी ने आत्महत्या कर ली.

ये मामला हैदराबाद के अंबरपेट स्थित मल्लिकार्जुन नगर से सामने आया है, जहां रहने वाले श्रीनिवास, उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी और उनकी दस साल की बेटी श्रव्या ने सुसाइड कर लिया. हाल ही में श्रीनिवास की सबसे बड़ी बेटी की मौत हो गई थी, जिसके बाद से परिवार वाले सदमे में थे. इसके साथ ही श्रीनिवास का परिवार आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था. पहले श्रीनिवास अपने परिवार के साथ रामनगर में रहते थे.

पड़ोसियों से कहते भगवान बुला रहे हैं

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही परिवार अंबरपेट शिफ्ट हुआ था. उनकी दो बेटियों में से बड़ी बेटी काव्या ने स्वास्थ्य कारणों से आत्महत्या कर ली थी. लोगों ने बताया कि श्रीनिवास और उनकी पत्नी ने मरने से पहले कुछ लोगों से कहा था कि बेटी चली गई है. भगवान उन्हें भी बुला रहे हैं. इसके बाद पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली. जब दो दिन तक पूरा परिवार घर से बाहर नहीं आया तो श्रीनिवास के करीबी रिश्तेदार उनके घर गए.

तीनों के शव गर के अंदर से बरामद

घर पर जाकर देखा तो तीनों के शव बुरी हालत में पड़े हुए थे. श्रीनिवास ने मेन गेट के वेंटिलेटर से लटककर आत्महत्या कर ली, जबकि उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी और बेटी श्रव्या ने अपने कमरे में खिड़की की लोहे की छड़ से साड़ियों से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, सुसाइड नोट में पति-पत्नी ने यही लिखा कि वह अपनी बड़ी बेटी के पास जा रहे हैं. अब पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button