उत्तर प्रदेश

जालौन में शादी के बीच दर्दनाक घटना: दूल्हे की भाभी ने दो बेटियों संग खुदकुशी की, तीनों की मौत

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक महिला ने अपनी दो बेटियों संग आत्मदाह कर लिया. इस इलाके से पूरे गांव को शोक और सदमे में डाल दिया. घटना जालौन के कोंच कोतवाली इलाके के तहत आने वाले दाढ़ी गांव की है. परिवार में शादी की खुशियों की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इसी बीच घर की भाभी ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ कमरे में बंद होकर खुद को आग के हवाले कर लिया.

घर में शादी की चल रही थी तैयारी

पीहू (7 वर्ष) और दृष्टि (2 वर्ष), आरती की दो बेटियां थीं. बताया गया कि आरती का पति देवेंद्र बलिया में पानीपूरी का काम करता है और अधिकतर समय बाहर रहता है. देवेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. दूसरा भाई पवन गाजियाबाद में दरोगा है, जबकि तीसरा भाई जितेंद्र आगरा में सब-इंस्पेक्टर है. सोमवार को जितेंद्र की शादी का भोजन कार्यक्रम था और तैयारियां चल रही थीं.

ग्रामीणों के अनुसार, कुछ समय से परिवार में विवाद चल रहा था. इसी तनाव के चलते आरती मानसिक रूप से बेहद परेशान थी. सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे जब घर के पुरुष सब्जी लेने कोंच मंडी गए हुए थे, तभी आरती ने अपनी दोनों बेटियों को कमरे में ले जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद कमरे से धुआं और आग की लपटें उठती दिखीं.

कोशिश रही नाकाम

घर की महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और कंबल डालकर आग बुझाई. हालांकि, तब तक तीनों गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं. तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान आरती और उसकी बड़ी बेटी पीहू की मौत हो गई.

छोटी बेटी दृष्टि को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया, जहां उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों की मौत की खबर से शादी का माहौल मातम में बदल गया और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.

सूचना मिलते ही प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र कुमार पटेल और कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को ही आत्मदाह का मुख्य कारण माना जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है.

सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. शादी वाले घर में हुई इस अचानक हुए इस घटनाक्रम ने पूरे गांव में गहरा शोक फैला दिया है. जहां बारात की खुशी और उत्साह होना चाहिए था, वहां अब सिर्फ चीख-पुकार और मातम है.

Related Articles

Back to top button