पांच साल पहले गड्ढे में दफना दिया था राज, खुला भेद मगर पुलिस को मिला सिर्फ कंकाल… कैसे सुलझेगी हत्या की ये गुत्थी?

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. नर कंकाल जिले के गांव भोयना में मौजूद फैक्ट्री के पीछे सेप्टिक टैंक में मिला है. जानकरी पुलिस को दी गई, जिसके बाद नर कंकाल को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम और डीएनए के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि नर कंकाल करीब 4 से 5 साल पुराना है. उसकी हड्डियां अलग-अलग हो चुकी हैं.
जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है. मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस पता कर रही है कि आखिर यह नर कंकाल किसका है. जिस गांव में फैक्ट्री के पीछे सेप्टिक टैंक में अज्ञात नर कंकाल मिला है, वो इलाका धमतरी जिले के अर्जुनी थाना इलाके का है. पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.
मिट्टी में दफन था नर कंकाल
भोयना गांव में नर कंकाल मिलने की जानकारी पूरे इलाके में फैल गई, जिसके बाद लोगों में दहशत में फैली हुई है. गांव के लोगों ने बताया कि नर कंकाल पुराना पुट्ठा फैक्ट्री के पीछे सेप्टिक टैंक के पास में मिट्टी में दबा हुआ था. जिसे वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके से नर कंकाल बरामद किया. उसकी हड्डियां अलग-अलग हो गईं थीं. उन्हें इकट्ठा किया गया और जांच शुरू कर दी.
4 से 5 साल पुराना है नर कंकाल
धमतरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चन्द्रा का कहना है कि जिस फैक्ट्री के पास नर कंकाल मिला है, वह काफी समय से बंद पड़ी है. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि यह नर कंकाल इधर कहां से आया. यह 4 से 5 साल पुराना लग रहा है. जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर नर कंकाल किसका है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.