मध्यप्रदेश

इंदौर में दर्दनाक हादसा, कार शोरूम के ऊपर बने पेंटहाउस में आग लगने से कारोबारी की दम घुटकर मौत

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब देवास नाका स्थित कार शोरूम के ऊपर बने पेंटहाउस में अचानक आग लग गई. इस हादसे में शोरूम मालिक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दोनों बेटियां घायल हो गईं.

जानकारी के अनुसार, प्रवेश अग्रवाल अपने परिवार के साथ अपने महिंद्रा कार शोरूम के ऊपर बने पेंटहाउस में रहते थे. देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग लगते ही परिवार के चारों सदस्य अंदर फंस गए.

आसपास के लोगों ने धुआं और लपटें उठती देख तुरंत दमकल विभाग और लसूडिया पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

बड़ी बेटी की हालत गंभीर

काफी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रवेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी बड़ी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनकी पत्नी और छोटी बेटी को मामूली चोटें आई हैं और दोनों का उपचार जारी है.

प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि सेंट्रल एसी में शॉर्ट सर्किट या दीपक की लौ के कारण आगजनी की घटना हुई होगी. हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी.

प्रवेश अग्रवाल न केवल इंदौर के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक थे, बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके थे. वे सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते थे.फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.

Related Articles

Back to top button