जुलाना NH पर दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, टायर बदल रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत

जुलाना : जुलाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 152-डी पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में ड्राइवर की मौत व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मृतक की पहचान बालिस वासी पंजिठ जिला शामली के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक के टायर पंचर होने के बाद अपनी साइड में खड़ा हुआ था और ड्राइवर कंडक्टर उसका टायर बदल रहे थे। इस समय पीछे आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में मौके पर टायर बदल रहे 22 वर्षीय ड्राइवर बालिस की मौके पर ही मौत हो गई व गंभीर रूप से घायल कंडक्टर को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
वहीं जांच अधिकारी ASI सोमित कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8:30 पर सूचना मिली थी कि NH-152D पर सड़क हादसा हुआ है, जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पर आकर देखा तो एक खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक में टक्कर मारी है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।




