बिहार चुनाव: मैथिली ठाकुर ने बीजेपी जॉइन की, अलीनगर से चुनाव लड़ने की संभावना

बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. कहा जा रहा है कि मैथिली अलीनगर चुनाव से लड़ सकती हैं. पिछले काफी दिनों से इसकी चर्चा थी कि मैथिली बीजेपी में शामिल हो सकती हैं और 14 अक्टूबर को उन्होंने बीजेपी का थाम लिया.
हाल ही में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही यह कहा जाने लगा था कि मैथिली अब चुनावी पिच पर अपनी किस्मत आजमा सकती हैं. वो बीजेपी में शामिल होंगी और कहीं से चुनाव लड़ेंगी. तावड़े और राय से मुलाकात के बाद मैथिली ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो पहले राजनीति में नहीं आना चाहती थी.
अलीनगर से लड़ सकती हैं चुनाव
मगर विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से बातों से वो काफी प्रभावित हुईं. इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया. मैथिली ने कहा कि अगर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिलता है तो वो मुधबनी या दरभंगा से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, उस दौरान मैथिली ने ये इच्छा जताई थी कि वो अपना पहला चुनाव अपने गृह जिले की बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती.
मगर खबर है कि बीजेपी, मैथिली को अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है. अलीनगर दरभंगा जिले की खास सीट है. यहां ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम मतदाताओं का वर्चस्व रहा है. वे चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अलीनगर एक सामान्य सीट है. पहले यह मनीगाछी विधानसभा का हिस्सा था, लेकिन परिसीमन के बाद नया विधानसभा क्षेत्र बना.




