हरियाणा

सुबह से दोपहर तक धुंध का कहर, पांच मीटर दृश्यता में रेंगता रहा ट्रैफिक

भिवानी। जिले में मंगलवार को दोपहर एक बजे तक घनी धुंध छाई रही। इस दौरान दृश्यता घटकर महज पांच मीटर रह जाने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई। यातायात प्रभावित होने के कारण बसों और रेलगाड़ियों को भी अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचना पड़ा। जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन कतारों में चलते नजर आए।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर में कुछ समय के लिए धूप निकली लेकिन ठंडी हवा चलने के कारण धूप का असर बेअसर रहा। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मंगलवार रात से तापमान में और गिरावट आ सकती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि गेहूं की बिजाई के बाद जहां सिंचाई की आवश्यकता हो वहां हल्की सिंचाई करें।
ये ट्रेन रहीं लेट

ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 54005 दिल्ली–भिवानी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54782 रेवाड़ी–बठिंडा।

ग्रामीण इलाकों में अधिक रहा धुंध का प्रकोप

कैरू। देवराला-कैरू क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले तीन-चार दिनों से सुबह-शाम लगातार घना कोहरा छा रहा है, जिससे ठिठुरन भरी ठंड बढ़ गई है। दृश्यता कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। इसका सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है जिन्हें ठंड के बीच सुबह समय पर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। हालांकि किसान धुंध को फसलों के अनुकूल मान रहे हैं और इसे गेहूं व सरसों की फसलों के लिए लाभकारी बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button