उत्तर प्रदेश

व्यापारियों ने मसाला एवं तंबाकू अलग-अलग बेचे जाने का किया विरोध

न्यूज डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने पान मसाला व तंबाकू को अलग-अलग दुकानों पर बिक्री करने का सरकारी आदेश का विरोध जताया है। व्यापारियों का कहना है कि इससे छोटे दुकानदार पूरी तरह से तबाह व बर्बाद हो जाएंगे और रोज कमाने खाने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। अगर इसे नहीं रोका गया तो व्यापारी सड़क पर उतरकर अपना विरोध-प्रदर्शन दर्ज करेंगे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की हरौला में आयोजित एक अहम बैठक में अध्यक्ष नरेश कुच्छल व चेयरमैन राम अवतार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब एक ही दुकान पर पान मसाला और तंबाकू की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। निश्चय ही यह आदेश पूर्ण रूप छोटे-छोटे व्यापारियों खासकर रेहड़ी, ठेली, पटरी पर दुकान लगानेवाले दुकानदारों को प्रभावित करेगा। साथ ही उनके रोजी-रोटी पर लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस आदेश को हटाने की मांग मीडिया के माध्यम से की है।

उन्होंने कहा कि पान मसाला अब व्यापारिक है, क्योंकि पान मसाला और तंबाकू का व्यवसाय हर गली, नुक्कड़ एवं चौराहे पर होता है, जिसकी अधिकतम गरीब वर्ग के व्यापारी दुकान किए हुए हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पान मसाला और तंबाकू के जो थोक निर्माता हैं, वह तो पान मसाला के लिए अलग फैक्ट्री और तंबाकू के लिए अलग फैक्ट्री कर लेंगे। मगर जो फुटकर बेचने वाले दुकानदार हैं, जिनकी उत्तर प्रदेश में संख्या लाखों में है, वे उसे अलग कैसे कर सकते हैं? इससे वह पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने इस नियम को बदले जाने को लेकर कहा कि यह छोटे-छोटे व्यापारियों के हित में नहीं है, क्योंकि अब इन पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमें कार्रवाई करेंगी। एक ही दुकान पर पान मसाला व तंबाकू पाउच बेचते पकड़े जाने पर पहले नोटिस, फिर मुकदमा व सुनवाई के बाद जुर्माना की कार्रवाई होगी। अधिकतम दो लाख रुपये तक जुर्माना का प्रावधान रखा गया है।
इस मौके पर अध्यक्ष नरेश कुच्छल, वरिष्ठ महामंत्री दिनेश महावर, मनोज भाटी, राधेश्याम गोयल, मूलचंद गुप्ता, संदीप चौहान, महेंद्र कटारिया बृजमोहन राजपूत, अमरदीप कुमार, धीरज कुमार, सुनील कुमार, रितिक कुमार, सतवीर कुमार, पियूष वालिया, अनिल गर्ग, विनीत शर्मा, संजय चौहान, विपिन अग्रवाल, सुशील सिंघल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button