Blog

मनीषा के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

भिवानी, (ब्यूरो): व्यापार मंडल ने मंगलवार को शहर में प्रदर्शन कर गांव सिंघानी में अध्यापिका मनीषा की हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिए जाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठान और ऑटो मार्केट बंद रहे। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश ने कहा कि मनीषा की निर्मम हत्या ने पूरे भिवानी के व्यापारियों और आम नागरिकों में रोष पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट सहित शहर की कुछ दुकानों ने बंद रहकर अपना विरोध दर्ज कराया है तथा वे पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर दिनेश जांगड़ा, सुरेंद्र मिस्त्री, मोहनलाल, बजरंग, बाली, विष्णु, जय इंद्र, मनोज, प्रवीण, दीपक, सुभाष, आजाद सिंह, सुरेश सेठी, हंसा मिस्त्री सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button