उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें
चुनाव के बीच नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी, पुलिस ने बनाया प्लान
हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है लिहाजा पर्यटकों का आने का सिलसिला लगातार जारी है। उधर दूसरी तरफ पुलिस ने भी पर्यटकों को परेशानी ना हो इसके लिए यातायात की व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए हल्द्वानी से नैनीताल तक सभी थाना चौकियों व यातायात पुलिस को विशेष एतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। पार्किंग से लेकर वाहनों के दबाव से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी करने और किसी भी स्थिति में जाम जैसी असुविधा से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार हो रही चेकिंग व अन्य गतिविधियों में पर्यटकों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए भी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।