उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस पेड़ से टकराई, 38 घायल, 2 की हालत गंभीर

बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने की कोशिश में एक बस पेड़ से टकरा गई। जिससे 36 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। राजमार्ग के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को लखीमपुर खीरी से लोग एक निजी बस से शामली में संत रामपाल महाराज के सत्संग में शामिल होने गये थे और जब ये लोग बरेली होते हुए आज सुबह लखीमपुर खीरी लौट रहे थे, तब कमुआ गांव के पास लगभग पांच बजे यह हादसा हुआ।

उनके अनुसार बस में लगभग 50 श्रद्धालु सवार थे। कुमार ने बताया कि बीसलपुर की तरफ लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थी, जिसे बचाने की कोशिश में बस पेड़ से टकरा गई। उन्होंने बताया कि पेड़ से टकराने से बस क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायल यात्रियों को बरेली जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनमें तीन की हालत गंभीर है।

Related Articles

Back to top button