शाहरुख खान की टॉप 6 हिट फिल्में, जिनमें से 2 ने की 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई

शाहरुख खान ने फिल्मी दुनिया में 33 साल पूरे कर लिए हैं. आज (2 नवंबर) अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे शाहरुख ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 1992 की फिल्म ‘दीवाना’ के जरिए किया था. आइए इस मौके पर आज हम आपको अभिनेता की 6 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें से 2 ने 1 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
शाहरुख खान की छठी सबसे कमाऊ फिल्म का नाम है ‘दिलवाले’. ये फिल्म साल 2015 में आई थी. इसमें उनके अपोजिट काजोल ने काम किया था. फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन भी लीड रोल में थे. इसने वर्ल्डवाइड 388 करोड़ रुपये कमाए थे.
साल 2014 में रिलीज हुई ‘हैप्पी न्यू ईयर’ एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें दीपिका पादुकोण, सोनू सूद, अभिषेक बच्चन और विवाना शा जैसे कलाकार भी थे. 11 साल पुरानी फिल्म ने दुनियाभर में 397 करोड़ रुपये कमाए थे.
साल 2013 में रिलीज हुई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने दुनियाभर में 422 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट लेडी सुपरस्टार दीपिका पादुकोण नजर आई थीं.
शाहरुख खान की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म का नाम ‘डंकी’ है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर ने भारत में 227 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 454 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
शाहरुख खान के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड ‘पठान’ के नाम दर्ज है. जनवरी 2023 में आई इस पिक्चर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1055 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
‘जवान’ शाहरुख खान के करियर की सबसे कमाऊ पिक्चर है. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए थे. भारत में इसकी कमाई 640.25 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ रुपये हुई थी.




