कल सूर्य-बुध की युति बनेगी शुभ, इन 4 राशि वालों की किस्मत रहने वाली है खास

ज्योतिष शास्त्र में भगवान सूर्य ग्रहों के राजा बताए गए हैं. भगवान सूर्य आत्मा के कारक हैं. 16 नवंबर यानी कल भगवान सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. कल वो मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर जाएंगे. भगवान सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश पर वृश्चिक संक्रांति मनाई जाएगी. वृश्चिक राशि में भगवान सूर्य ग्रहों के राजकुमार बुध के साथ युति बनाएंगे. बुध 24 अक्तूबर से इस राशि में विराजमान हैं.
इन दोनों ग्रहों के साथ आने से बुधादित्य योग का निर्माण होगा, जिसे बेहद ही शुभ माना जाता है. ज्योतिषविदों के अनुसार, बुधादित्य योग चार राशि के जातकों के बहुत अच्छे परिणाम दे सकता है. इनका भाग्य चमक सकता है. आइए जानते हैं कि ये चार राशियां कौन सी हैं?
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए ये युति बहुत शुभ साबित हो सकती है. इस समय में मिथुन राशि वालों की आर्थिक हालात में सुधार आ सकता है. हर काम में सफलता मिल सकती है. बेरोजगार जातकों को नौकरी मिल सकती है. प्रमोशन भी मिल सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए भी ये युति बहुत लाभ देने वाली साबित हो सकती है. इस समय सिंह राशि वाले कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिल सकती है. संपत्ति बढ़ सकती है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए ये समय शुभ रहने वाला है. ये युति धनु राशि वाले के जी कई समस्याओं को खत्म कर सकती है. धन में वृद्धि हो सकती है. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति मिल सकती है. विदेश यात्रा के भी योग हैं.
कन्या राशि
इस समय में कन्या राशि वालों की सैलरी बढ़ सकती है. कारोबार में लाभ हो सकता है. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. विदेश में नौकरी मिल सकती है. घर-परिवार का माहौल इस समय में अच्छा रहने वाला है.




