हरियाणा

यमुनानगर की सब्जी मंडी में टमाटर के दाम में चौगुना इजाफा, इतने में बिक रहा टमाटर

यमुनानगर : आम आदमी के किचन का जायका बढ़ाने वाला टमाटर अब जायका बिगाड़ने लगा है। टमाटर के दाम तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं। वहीं यमुनानगर जिले में टमाटर के दाम 100 रु प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। इसका मुख्य कारण हिमाचल से टमाटर की आवक कम होना है। टमाटर के बढ़ते दाम से न सिर्फ टमाटर ग्राहक  परेशान है बल्कि सब्जी विक्रेताओं की खरीद भी कम हो गई है।

सब्जी मंडी में टमाटर खरीदने आए हरीश कुमार ने बताया कि पहले टमाटर ₹20 से ₹30 किलो मिल जाता था लेकिन अब ₹100 प्रति किलो हो गया है। 100 रुपए में 3 से 4 किलो टमाटर मि

ल जाता था लेकिन अब 1 किलो ही मिल पा रहा है। सब्जी विक्रेता इरशाद और भूषण कुमार ने बताया कि हिमाचल में बारिश की वजह से टमाटर की सप्लाई कम हो गई है। जिसकी वजह से टमाटर के दाम में अचानक से उछाल आया है जब तक मार्केट में नासिक का टमाटर नहीं आता टमाटर के दामों में और भी इजाफा हो सकता है। उन्होंने बताया कि पहले जब टमाटर सस्ता था तो उसकी ज्यादा बिक्री होती थी लेकिन टमाटर के रेट बढ़ने से टमाटर दिख नहीं पा रहा है।

Related Articles

Back to top button