हरियाणा

ग्रुप-सी की वेटिंग लिस्ट व ग्रुप डी के चयनित स्पोट्र्सपर्सन की ज्वाइनिंग को लेकर आज सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

भिवानी,(ब्यूरो): हरियाणा में ग्रुप-सी के पदों की वेटिंग लिस्ट जारी करने और अगस्त व अक्टूबर 2024 में जारी की गई ग्रुप डी की लिस्ट में चयनित (ईएसपी) स्पोर्टस केटेगरी के उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग की मांग को लेकर अभ्यर्थी रविवार को पूर्व चेयरमैन मामनचंद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलेंगे। इससे पहले अभ्यर्थी यहां हूडा पार्क सन सिटी मॉल के पास सुबह 9 बजे एकत्रित होंगे। जपतप संगठन के जिला उपप्रधान राजेश कुमार बडाला ने बताया कि हरियाणा पुलिस, पटवारी, क्लर्क व स्टैनो की 2024 में जो रिजल्ट आया था, उसकी वेटिंग लिस्ट जारी की जाए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मांगपत्र सौंपकर ग्रुप सी की वेटिंग लिस्ट जारी करने व अगस्त व अक्टूबर में जारी की गई ग्रुप डी की लिस्ट में चयनित (ईएसपी) स्पोर्टस केटेगरी के उम्मीदवारों की जल्द से जल्द ज्वाइनिंग की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button