– नकल रहित सुचारू रूप से संचालित हुई आज सैकेण्डरी एवं डी.एल.एड. की परीक्षाएं
- परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने पर 03 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त,- अनुचित साधन प्रयोग के 79 मामले दर्ज

सोमवीर शर्मा
भिवानी,(ब्यूरो): प्रदेशभर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज आयोजित की गई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) का अंग्रेजी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षा सुचारू रूप से शान्तिपूर्वक संचालित हुई। अभी तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के 79 केस दर्ज किए गए तथा परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने पर 03 पर्यवेक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया। आज संचालित हुई सैकेण्डरी की परीक्षा मेें 2,85,039 एवं डी.एल.एड. की परीक्षा में 396 छात्र अध्यापक/परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव श्री अजय चोपड़ा ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उडऩदस्ते द्वारा जिला-कुरूक्षेत्र व कैथल के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि.,साकरा-1 पर अनुचित साधन का 01 केस पकड़ा, शेष केन्द्रों पर परीक्षा नकल रहित शान्तिपूर्वक चल रही थी।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा नूंह व उप-मण्डल फिरोजपुर झिरका के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां अनुचित साधन प्रयोग के 23 मामले दर्ज किए गए। उन्होंनेे आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के प्रदेश में गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 56 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि उप-मण्डल उडऩदस्ता-पुन्हाना द्वारा परीक्षा केन्द्र आई.के.एम. पब्लिक व.मा.वि.,पिनगवां-10 पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री नावेद,टीजीटी, मेवात मॉर्डन पब्लिक स्कूल, नीमका व उप-सचिव, संचालन द्वारा परीक्षा केन्द्र भारतीय विद्या निकेतन हाई स्कूल, फिरोजपुर झिरका-10 से पर्यवेक्षक श्री शाहिद हुसैन,प्रवक्ता,रसायन विज्ञान, हरियाणा व.मा.वि., फिरोजपुर झिरका तथा केन्द्र अधीक्षक रा.व.मा.वि. सारंगपुर चरखी-दादरी द्वारा पर्यवेक्षक श्री राजबीर सिंह, प्राथमिक शिक्षक, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय,डुडीवाल किशनपुरा को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण ड्यूटी से रिलीव किया गया। परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने हेतु शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कल 1070 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होने वाली सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की भौतिकी विज्ञान व अर्थशास्त्र विषय एवं डी.एल.एड. की परीक्षा में 76,440 परीक्षार्थी/ छात्र अध्यापक प्रविष्ट होगें।
.