मनोरंजन

उज्जैन: बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सिंगर अरिजीत सिंह, बीवी के साथ भस्म आरती में हुए शामिल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सुप्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती देखने पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी कोयल राय भी उनके साथ नजर आईं, जहां अरिजीत सिंह बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए. वहीं उन्होंने नंदी हॉल की चौखट पर बैठकर भस्म आरती देखी. अरिजीत सिंह ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का जलाभिषेक भी किया. इस दौरान पत्नी कोयल राय ने भी बाबा महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आकाश गुरु ने बताया कि प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह आज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती को देखा और बाद में चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन भी किया. अरिजीत सिंह की महाकालेश्वर के प्रति गहरी आस्था है और उनके इस दौरे को उनकी भक्ति के रूप में देखा जा रहा है.

मंदिर परिसर में उनके प्रशंसकों की भी खासी भीड़ देखी गई, जो अपने पसंदीदा गायक की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे. भस्मार्ती के बाद, अरिजीत सिंह ने मंदिर की चौखट से भगवान का आशीर्वाद लिया.

इंदौर में लाइव शो करने पहुंचे थे अरिजीत सिंह

देश के जाने-माने युवा बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव म्यूजिक कंसर्ट शनिवार रात को इंदौर में आयोजिय किया गया था. कार्यक्रम में अरिजीत की प्रस्तुतियां मंच की बजाय रैंप पर हुई. इस प्रस्तुति के लिए मुंबई की टीम साउंड व म्यूजिक टीम हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम को भी मुंबई से इंदौर लाई थी.

फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुके हैं अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह एक भारतीय गायक और संगीतकार हैं. इनका जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 2005 में एक वास्तविक कार्यक्रम फेम गुरुकुल से की थी. इनका नाम जब प्रसिद्ध हुआ तब इन्होंने 2013 में आशिकी 2 फिल्म में ‘तुम ही हो’ गाना गाया था. इस कारण इनको 6वां फिल्म फेयर पुरस्कार में सबसे अच्छा पुरुष गायक चुना गया था. इनके अलावा इन्होंने किल दिल में भी ऐसा ही गाना गाया था जो सजदे से नाम था.जनवरी 2016 में फिल्म फेयर पुरस्कार इनका सूरज डूबा है गाना जो रॉय फिल्म में गाया था. इन्हें सबसे अच्छा गाना चुना गया. इन्हें वर्ष 2018 में ‘रोके न रुके नैना’ गाने के लिए भी फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया है और फिल्म राजी में ए वतन के लिए 2019 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक का पुरस्कार मिला.

Related Articles

Back to top button