2100 रुपये पाने का आज आखिरी मौका, समय रहते पूरा करें ये जरूरी काम

चंडीगढ़ : लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 23 अक्तूबर तक करीब पांच लाख 30 हजार पात्र महिलाओं ने पंजीकरण करवा लिया है। 25 अक्तूबर तक जिन महिलाओं ने पंजीकरण करवा लिया होगा या फार्म भर दिया होगा उन सभी के खाते में एक नवंबर को 2100 रुपये आएंगे।
शुक्रवार को सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर व मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से में योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे पात्र महिलाओं तक जल्द से जल्द पहुंचे और घर-घर जाकर महिलाओं का पंजीकरण करेंगे।
उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पंजीकरण की व्यवस्था में ग्राम सचिव और पटवारी की मदद लें। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि पंजीकरण प्रक्रिया में को सुविधाजनक बनाने के लिए शनिवार व रविवार को भी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपने स्टेशनों पर उपलब्ध रहेंगे।
हरियाणा सरकार के मुताबिक हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की करीब 20 लाख पात्र महिलाएं हैं। इस योजना के लिए महिलाओं को मोबाइल एप से आवेदन करना होगा। गूगल प्ले स्टोर पर लाडो लक्ष्मी योजना एप है। एप को डाउनलोड करने के बाद आवेदन किया जा सकता है अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा मगर जिन महिलाओं ने 25 अक्तूबर तक एप पर पंजीकरण करवा लिया एक नवंबर को उनके खाते में 2100 रुपये की राशि पहुंच जाएगी।
विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि कुछ महिलाएं जानबूझ कर पंजीकरण नहीं करवा रही हैं क्योंकि जानकारियां काफी अधिक मांगी गई है। जब पहली किस्त आ जाएगी उसके बाद पंजीकरण की संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि सरकार ने पंजीकरण बढ़ाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं।




