जीवन में सफल होने के लिए प्रतिदिन आत्मनिरीक्षण करना जरूरी: स्वामी सच्चिदानंद

भिवानी, (ब्यूरो): आर्यवीर दल भिवानी के तत्वावधान एवं स्वामी सच्चिदानंद के नेतृत्व में गांव शेरला के सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च विद्यालय में सरंपच प्रतिनिधि सुरेश सोनी के सहयोग से एक दिवसीय प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया। स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए कहा कि आपको अगर महान बनना है जीवन में सफल होना है तो प्रतिदिन आत्मनिरीक्षण का नियम अपने जीवन में जरूर बना लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य निष्पक्ष होकर अपने गुण और दोषों का ईमानदारी के साथ मूल्यांकन करता है तो वो अपने अन्दर गुण व दोषों के औचित्य व अनौचित्य का विवेक भी पैदा करता जाता है। इससे उसे अच्छे गुणों को धारण करने का प्रोत्साहन और दोषों से दूर होने हेतु प्रताडऩा अपने अन्दर से ही मिलने लगती है। तब वह अपने अन्दर अच्छे गुणों को बढ़ाता जाता है और दोषों को घटाता जाता है। इस प्रकार वह महान बनने की ओर बढ़ता जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जीवन में खुशी और गम को समान भाव से अपनाने की क्षमता बनाइए और आशावादी बने रहिए। मुसीबत की घड़ी में यह कभी मत भूलिए कि मुश्किल वक़्त बीत जाएगा। मुसीबत से निकलने के उपायों पर मंथन कीजिए। यह जानते हुए कि इसी से बेहतर भविष्य का रास्ता निकलेगा। धैर्य और सकारात्मक सोच के साथ-साथ बदली हुई परिस्थितियों के प्रति सहज रहने की क्षमता बढ़ाने पर लगातार काम करते रहिए। आज की चुनौतियों का सामना करके आप न केवल कल के लिए तैयार हो रहे होते हैं, बल्कि आगे सुनहरे दिनों की बुनियाद भी रख रहे होते हैं। उम्मीद और संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहिए। उन्होंने इसके साथ साथ नशे के होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कभी नशा न करने की प्रेरणा भी बच्चों को की। साथ ही जीवन में निराशा से बचने के उपाय भी बताए। इस अवसर पर प्राचार्य सोमबीर जांगड़ा, व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य, मीना, सोमवीर सोनी, सरपंच प्रतिनिधी सुरेश सोनी, कर्मवीर सोनी, नरेश आदि की उपस्थिति रही।