पिता का कर्ज उतारने के लिए बेटा बना शातिर चोर, एक-दो नहीं बल्कि कर डाली 24 से ज्यादा चोरियां; पुलिस भी दंग

राजस्थान के धौलपुर जिले में चोरी की एक अजीब वारदात सामने आई है. पिता पर हुए कर्ज को चुकाने के लिए एक युवक ने 24 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र की है.
निहालगंज पुलिस ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चोरों के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 12 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने चोर से सोने चांदी के आभूषण सहित अब तक 2 लाख 70 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं.
एसपी विकास सांगवान ने बताया की 26 दिसंबर को निहालगंज थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलिनी की एक महिला स्वेता ने तहरीर दी थी की उसके खाली मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की नगदी सहित सोने- चांदी के आभूषण चोरी कर लिए. सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार अरमार नामक अपराधी चोरी करके दोनों अन्य चोरों को छोड़कर वहां से दूसरी जगह चला गया. जिसके बाद चोर ट्रक चलाने निकल गया. चोर यूपी-एमपी और महाराष्ट्र में ट्रक चलाता रहा. पुलिस लोकेशन के आधार और सीडीआर से चोर की तलाश कर रही थी. चोर बार- बार अपनी जगह बदल रहा था.
चोर अपने गांव आया था फिर वापस जा रहा था. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुआ के बाग से उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि अपराधी 6 माह पहले एमपी की जेल से छूटकर आया था. एसपी सांगवान ने बताया की चोरी के मुख्य सरगना चोर को गिरफ्तार किया गया है.
इसके अन्य दो साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस इससे अन्य चोरी की वारदातों को खुलवाने में लगी हुई है. एसपी ने बताया की ये चोर दिन में पहले शहर में बाइक से रेकी करते थे.
जिस घर में ताला लगा होता है उस घर को रात में निशाना बनाते थे. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिता पर कर्ज का बोझ था. इसलिए चोरी करने लगा. राजस्थान: पिता पर था कर्जा का बोझ, बेटा बन गया चोर, UP-MP और राजस्थान में कर डाली 24 से अधिक चोरियां.




