हरियाणा

टीआईटीएस भिवानी ने दिया स्वच्छता का संदेश

भिवानी, (ब्यूरो): स्वच्छ भारत मिशन के तहत टीआईटीएस भिवानी द्वारा घंटाघर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। अभियान का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. बी.के. बेहेरा के संबोधन से हुआ। उन्होंने स्वच्छता को राष्ट्रीय जिम्मेदारी बताते हुए सभी को स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का संकल्प दिलाया। तत्पश्चात विद्यार्थियों और शिक्षकों ने घंटाघर परिसर व आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई कर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक उपयोग को कम करने, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर विशेष बल दिया गया। विद्यार्थियों ने पोस्टर, नारे और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नागरिकों को जागरूक किया।
वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने में सक्रिय योगदान दें। अभियान के सफल आयोजन पर नगरवासियों ने टीआईटीएस भिवानी की इस पहल की प्रशंसा की और इसे स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया।

Related Articles

Back to top button