श्रमिक सम्मान समारोह में टीआईटी स्कूल की छात्राएं रही अवल्ल

भिवानी, (ब्यूरो): टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज (टीआईटीएस) में आयोजित श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। उनकी शानदार प्रस्तुति को देखते हुए डिप्टी लेबर कमिश्नर शशि बाला ने छात्राओं 5100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, डिप्टी लेबर कमिश्नर शशि बाला और सीटीएम अनिल कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान टीआईटी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी लड़कियों का आगे बढऩा समाज के लिए गौरव की बात है। छात्राओं की प्रस्तुति से प्रभावित होकर डिप्टी लेबर कमिश्नर शशि बाला ने उनकी कला की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बेटियों की प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन जरिया होते हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपनी बेटियों की प्रतिभा को पहचानें और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें।